सुना मकान देखकर रात में कर दिया हाथ साफ, आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से समान भी बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

सुना मकान देखकर रात में कर दिया हाथ साफ, आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से समान भी बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

December 25, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा दिनांक 03-04.12.22 की दरम्यानी रात्रि घटना को दिया अंजाम

आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुये एलईडी टीवी, एक नग सीलिंग पंखा एवं एक नग रेंजर सायकल कुल कीमती 18000 रुपया किया गया बरामद

आरोपी वासु पटेल उर्फ भोलू निवासी सारागांव के विरुद्ध अप क्रमांक 192 / 22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी हरिराम सारथी द्वारा दिनांक 04.12.22 को थाना सारागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 03-04.12.22 के दरम्यानी रात्रि ग्राम पचोरी निवासी दूजराम सारथी के बंद मकान का ताला तोड़कर मकान अंदर प्रवेश कर एक एलईडी टीवी, एक नग सीलिंग पंखा, एक नग रेंजर सायकल, आलमारी में रखा 05 फर वाला सोने का पीपर पत्ती माला एवं एक नग सोने का फुल्ली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 192/22 धारा 457,380 भादवि   पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान संदेही वासु उर्फ भोलू पटेल निवासी सारागांव को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया गया जिस पर आरोपी के निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गए एक नग एलईडी टीवी, एक नग सिलिंग पंखा, एक नग रेंजर सायकल जुमला कीमती 18000 रुपये को बरामद किया गया।

आरोपी वासु पटेल उर्फ भोलू निवासी सारागांव को दिनांक 25.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि डी.एल. बरेठ, प्र.आर.  सहेत्तर पाटले, आर. कैलाश चन्द्रा एवं  सुनील रमन का सराहनीय योगदान रहा।