पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर नें थाना नारायणपुर अंतर्गत ग्राम बेने में हुये सड़क दुर्घटना के घटनास्थल का किया निरीक्षण, घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना
January 2, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
नारायणपुर : दिनांक 02.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर द्वारा थाना नारायणपुर अंतर्गत ग्राम बेने में दिनांक 01.01.2023 को हुये सड़क दुर्घटना के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल, नायब तहसीलदार नागेष तांजेय, थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जनक राम कुर्रे, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग विरेन्द्र लकड़ा एवं वन विभाग से हेमंत कुमार यादव उपस्थित थे। दिनांक 01.01.2023 को उक्त घटनास्थल में एक मारूती ईको वाहन में सवार 11 व्यक्ति जो गुल्लू वाटरफाॅल से पिकनिक मनाकर वापस घर लौट रहे थे, कि शाम लगभग 06 बजे वापस आते समय घटना स्थल के ढलान तीखा मोड़ में अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें 04 व्यक्तियों की मौत हो गई, 05 घायलों को ईलाज चल रहा है, एवं 02 व्यक्तियों को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कदम उठाने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। घटनास्थल क्षेत्र में रेडियमयुक्त रिफलेक्टर लगाने, घाट के दोनों ओर सूचनात्मक बोर्ड लगाने, गति नियंत्रण हेतु बोर्ड लगाने एवं सड़क के सकरे पैच को चैड़ीकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये। उक्त घटनास्थल क्षेत्र बादलखोल अभ्यारण क्षेत्रांतर्गत आता है, वन विभाग को हाथियों के विचरण क्षेत्र संबंधी सूचनात्मक बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर द्वारा होलीक्रास अस्पताल कुनकुरी में घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं हरसंभव मद्द देने का भरोसा दिलाया साथ ही प्रबंधन को उनके उचित ईलाज हेतु निर्देशित किया गया।