स्मार्ट सिटी के 176 में 148 कामों में अनियमितता, केंद्र सरकार कराए जांच, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात तय
January 10, 2023सरोज, सुनील, राजेश , जयंती समेत 26 भाजपा पार्षद जाएंगे दिल्ली
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) के 176 में से 148 कामों मेंभारी अनियमितता, भ्रष्टाचार और तय मानक के अनुरूप काम नहीं हुए है। इसकी शिकायत बुधवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से की जाएगी। शिकायत करने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और शहर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल समेत भाजपा के 26 पार्षद बुधवार को दिल्ली जाएंगे और शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री पुरी से मुलाकात कर, केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे, साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के दस्तावेज सौपेंगे। बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर केंद्र सरकार राशि दे रही है, जिसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक पंजीकृत सरकारी संस्था द्वारा खर्च करना है, यह राशि केंद्र सरकार के तय मानक के अनुसार कार्य करना है, मगर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की पूरी जानकारी एकत्रित की है, जिसे केंद्रीय मंत्री को सौंपा जाएगा। बताते हैं कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में दो प्रकार की कमेटी है,एक कमेटी सलाहकार कमेटी है, जिसके अध्यक्ष सांसद सुनील सोनी है, जबकि वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष सीईओ है। सीईओ पर नगर निगम का कोई नियंत्रण नहीं है, बावजूद इसके राज्य सरकार और नगर निगम के प्रभाव में सलाहकार कमेटी के निर्देशों का दरकिनार कर निर्माण कार्य किए जा रहे है, जिसकी कई बार सांसद सुनील सोनी द्वारा भी शिकायत की गई है। वर्तमान में साइंस कॉलेज मैदान चौपाटी निर्माण का कार्य धडल्ले से चल रहा है,यह कार्य भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हो रहा है, जबकि नियमानुसार यह गलत है, जिसका भाजपा लगातार विरोध कर रही है विरोध की इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पुरी से शिकायत और जांच की मांग एक हिस्सा है। राजेश मूणत और जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक , भाजपा जिला प्रभारी विधायक सौरभ सिंह और प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी धरना स्थल पहुँचे ।
श्री नंदकुमार साय ने कहा कि यह सत्य का संघर्ष है छात्रों के भविष्य का संघर्ष है हमारे आने वाले कल के संरक्षण का संघर्ष है इस दिशाहीन सरकार के राज में कोई ऐसा वर्ग नही बचा जो परेशान ना हो कोई ऐसा विभाग नही जहाँ भ्रष्टाचार ना हो माफियाओं के आतंक ना हो और अब माफियाओं के सरगनाओं की नजर शैक्षणिक केंद्र पर है । मेरी बातों को कान खोल के सुन ले सरकार ,की छात्र शक्ति को कम आंक कर आपने बहुत बड़ी गलती कर दी, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है और किसी भी सरकार की कुर्सी के पैरदान हिला कर रख देती है , अब बारी कांग्रेस सरकार की है ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि श्री मूणत ने जिस सुउद्देश्य को लेकर इस हव्य का आह्वाहन किया है इसमे सर्वसमाज सर्व वर्ग को अपनी आहुति देनी चाहिए। इस हव्य से कांग्रेस सरकार को अंतिम आहुति दी जाएगी। अगर नगर निगम को यहाँ निर्माण करना ही है तो इसे लाइब्रेरी का स्वरूप दिया जाए या फिर इसे रीडिंग जोन बनाया जाए जहाँ जिसमे आधुनिक व्यस्थाएँ हो जैसे फ्री वाईफाई आदि आदि ।
विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि लूट की अंधी रेस में दौड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के महापौर केंद्र सरकार द्वारा जनसुविधाओं हेतु स्मार्ट सिटी के मदों से दिए जा रहे पैसों का ना सिर्फ दुरुपयोग कर रही है अपितु उसमे भ्रष्टाचार का खुला खेल जारी है
अवैध चौपाटी के विरोध में भाजपा ने मशाल रैली निकाली
जिसमे नंदकुमार साय और धरमलाल कौशिक सहित हजारों युवाओं ने भाग लिया धरनास्थल से निकलकर विश्विद्यालय के मुख्यद्वार के सामने से घूमकर नालंदा परिसर के सामने से वापस पंडाल पहुंचे हजारों युवा जलती मशाल हाथ मे लिए नारेबाजी करते रहे ,
युवाओं ने एक स्वर में कहा कि हम छात्रहित में राजेश मूणत जी के साथ आखिर दम तक खड़े हैं आखिर समाज के भविष्य निर्माण के प्रति हमारी भी कुछ नैतिक जिम्मेदारीयाँ बनती है और हम उन जिम्मेदारियों से पीछे नही हट सकते ,अब इस धरने को धीरे धीरे रायपुर शहर ही नही प्रदेश के विद्यार्थी संगठन, सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है राजेश मूणत ने कहा यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक यह गूँगी ,बहरी, कुम्भकर्णी निद्रा में लीन सरकार नही जाग जाती। आंदोलन को मिल रहे समर्थन को के बाद भी अगर यह सरकार नही जागी तो हम कांग्रेस सरकार की मनमानी के खिलाफ इसे प्रदेश व्यापी आंदोलन बनाएंगे ।