लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का ई-शुभारम्भ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधिपति तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक बिलासपुर द्वारा जगदलपुर सहित प्रदेश के 18 जिलों में लीगल एड डिफेंस कौसिल सिस्टम का ई-शुभारम्भ सोमवार 16 जनवरी को किया गया। इनमें बलौदाबाजार, बलरामपुर-रामानुजगंज, बिलासपुर, धमतरी दुर्ग जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम, कोरवा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, रायपुर, राजनांदगांव, अंबिकापुर, सूरजपुर एवं कांकेर जिले शामिल इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष श्री गौतम भादुड़ी अन्य न्यायमूर्तिगण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं अपर सचिव उपस्थित थे।

न्यायाधिपति लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का ई शुभारंभ के पश्चात् इस जिले के न्याय सदन भवन में स्थापित लीगल एड डिफेंस सिस्टम का उद्घाटन जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार द्वारा किया गया। इस जिले में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता श्री जगदीश्वर दास, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता श्री नवीन कुमार ठाकुर एवं असिस्टेंट चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता श्री अभिषेक गुप्ता एवं सुश्री नेहा गुरु की नियुक्ति की गई है। इस जिले के चयनित चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल द्वारा विधिक सहायता से संबंधित प्रकरणों में पैरवी की जाएगी।

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनीष कुमार ठाकुर, स्थायी लोक अदालत के चेयरमेन श्री ग्रेगोरी तिर्की, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री डी. आर. देवांगन, , तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती निधि शर्मा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश श्री जगमोहन शंकर पटेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती अनिता ध्रुव, सुश्री सीमा कंवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती गीता बृज, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री मनीष ठाकुर चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री जगदीश्वर दास, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री नवीन कुमार ठाकुर, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री अभिषेक गुप्ता, सुश्री नेहा गुरू प्रतिधारक अधिवक्ता श्री ईशनारायण पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोग्रामर श्री विकास दास, सिस्टम असिस्टेंट सुश्री दीपिका शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!