व्यापार समाचार : नगर में लगा नेशनल क्राफ्ट बाजार, हैन्डलूम, हैन्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी देखने एवं खरीददारी करने पहूंच रहे नगरवासी
November 9, 2021बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला आदि के साथ लगे फूड स्टॉल
समदर्शी न्यूज, कुनकुरी.
कुनकुरी नगर के मुख्य मार्ग पर गत 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुए नेशनल क्राफ्ट बाजार में हैन्डलूम, हैन्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। प्रातः 10 बजे से रात्री 9 बजे तक चलने वाले इस क्राफ्ट बाजार में प्रवेश एवं पार्किंग निःशुल्क रखी गई है। इस क्राफ्ट बाजार में बच्चो के मनोरंजन के लिये झूला आदि के साथ खाने पीने की सामग्री के कई स्टॉल भी लगाये गये है। त्यौहार के अवसर पर लगे इस क्राफ्ट बाजार के प्रति नगर एवं आसपास के लोगो में आकर्षण व्याप्त है और प्रदर्शनी देखने एवं खरीददारी करने लोग क्राफ्ट बाजार आ रहे है।
नेशनल क्राफ्ट बाजार के संचालक शमसुद्दीन ने बताया कि इस क्राफ्ट बाजार में पुरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद की प्रदर्शनी के साथ बिक्री की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। इस क्राफ्ट बाजार में बनारसी सिल्क साड़ी, कॉटन साड़ी, फैंसी सिल्क साड़ी, बेड शीट, सोफा कवर, पिलो कवर, जयपुरी टॉप, जयपुरी कुर्ती, लेडिज जिंस टीशर्ट स्कर्ट, जयपुरी चुडी व कंगन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लकड़ी के गिफ्ट आईटम, लेदर बैग, लेडिज पर्स, खादी के शर्ट व कुर्ता, राजस्थानी आचार, आर्टिफिशियल फ्लावर आदि अनेको सामग्री ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है।