कलेक्टर ने खोरपा और तामासिवनी में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया
January 28, 2023समय पर काम पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अभनपुर विधानसभा के खोरपा और तामासिवनी में मुख्यमंत्री प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ भुरे ने बताया कि 1 फरवरी को खोरपा और तामासिवनी में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के कार्यक्रम प्रस्तावित है।उन्होंने अभनपुर सर्किट हाउस में सामाजिक जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात, चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव के दर्शन तथा मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों एवं मीडिया की बैठक व्यवस्था, मंच की बैठक व्यवस्था, मंच पर हितग्राहियों के आने जाने के मार्ग, आवागामन रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले होर्डिग एवं बैनर आदि सभी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए।
कलेक्टर डॉ भुरे ने सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था,बैरिकेटिंग हेतु आवश्यकतानुसार पर्याप्त बांस-बल्ली उपलब्ध कराने,हेलीपैड निर्माण, बैरिकेटिंग की व्यवस्था,पंडाल,ग्रीन रूम, सेफ हाउस की व्यवस्था करने,प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए पृथक-पृथक सुरक्षित माइक, साउण्ड (पावर बैकअप सहित) एवं विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने,प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए पृथक- पृथक अग्निशमन वाहन में दल की व्यवस्था, हेलीपैड के लिए अग्निशमन वाहन मय दल की व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था कराने,चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टर एवं चिकित्सकीय स्टाफ, दवाई की व्यवस्था,निर्बाध गति से विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा,एसडीएम अभनपुर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।