जशपुर कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों को राहत पहुँचाने हेतु गंभीरता से किया जा रहा कार्य

Advertisements
Advertisements

जनदर्शन में अनुकम्पा नियुक्ति की आवेदन लेकर आए नीरज को मिला नियुक्ति आदेश

जगत राम को प्राकृतिक आपदा की क्षतिपूर्ति हेतु प्रदान किया गया 1.50 लाख की सहायता राशि

आवेदकों ने अपने समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों, वनांचलों  से अपने शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय आने वाले ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उन्हें राहत पहुँचा रहे है। जिससे आमजनों को संतोष मिल रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर जनदर्शन में अनुकम्पा नियुक्ति की आवेदन लेकर आए कांसाबेल निवासी श्री नीरज पैंकरा को राहत पहुँचाया गया है। कलेक्टर ने नीरज के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर को आवेदन की शीघ्रता से जांच कर  निराकृत करने के निर्देश दिए थे। आवेदक नीरज के पिता स्व श्री जीतन सिंह पैंकरा जनपद पंचायत कांसाबेल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, जिनका कुछ समय पूर्व आकस्मिक देहांत हो गया है। उक्त संबंध में प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रकरण की पूर्ण जांच कर आवेदक श्री नीरज को विगत दिवस भृत्य के पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

इसी प्रकार बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंडरीपानी निवासी श्री जगत राम को प्राकृतिक आपदा से हुए हानि की क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसका कलेक्टर ने मौका जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए  बगीचा एसडीएम को दिए थे। तहसील कार्यालय बगीचा से मौका जांच एवं आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आवेदन का निराकरण करते हुए आवेदक श्री जगत राम को   1.50 लाख का राहत राशि प्रदान किया गया है। कलेक्टर जनदर्शन में अपने आवेदन के समय सीमा में निराकरण होने से आवेदकों को संतोष मिला है। इस हेतु आवेदकों ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

कुनकुरी वार्षिक जतरा मेला 2023 : नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा कराई गई नीलामी पर उठने लगे सवाल, सांठ गांठ से राजस्व की हुई क्षति, न्यूनतम सरकारी बोली में ठेकेदार को लाभ पहूंचाने का आरोप, क्या होगी जांच ?
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!