जशपुर कलेक्टर ने पत्थलगांव विकाखण्ड अन्तर्गत ग्राम कुकरगांव के सुरवाईजर दिलीप कुमार भगत को किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

श्री भगत ने अपने क्षेत्र में छूटे हुए लोगों का मितानिन के माध्यम से शत् प्रतिशत टीकाकरण करवाने का सरहानीय कार्य किया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक लेकर गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण, संस्थागत् प्रसव, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, क्षय रोग, टी.बी. हाइपरटेंशन, कृमिनाशक एवं विटामिन दवापान, एनआरसी में बेड ऑक्यूपेंसी, गर्भवती महिलाओं में रक्तालपता, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागीय कार्या की विकासखण्डवार समीक्षा की।

इस अवसर पर कलेक्टर ने पत्थलगांव विकाखण्ड के कुकरगांव के सुरवाईजर श्री दिलीप कुमार भगत को टीकाकरण के बेहतर क्वरेज के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य करने के लिए कहा। दिलीप कुमार भगत ने अपने क्षेत्र में छूटे हुए लोगों का मितानिन के माध्यम से शत् प्रतिशत टीकाकरण करवाने का सरहानीय कार्य किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!