कोविड फ्रंट लाईन वर्कर इमरजेंसी केयर सपोट ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 25 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

जिला परियेाजना लाईवलीहुड कॉलेज में पंजीयन कर काउंसलिंग में ले सकेंगे हिस्सा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला परियोजपा लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना राज्य प्रबंधित 3.0 अंतर्गत हेल्थकेयर सेक्टर में कोरोना वॉरियर क्रैश कोर्स प्रशिक्षण संचालित किए जा रहा है जिसके लिए  हितग्रहियों का चयन हेतु कांउसलिंग का आयोजन किया गया है।

जिला परियेाजना लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में कोविड  फ्रंट लाईन वर्कर इमजेंसी केयर सपोट ट्रेड संचालित है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी या बायो में 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उक्त  ट्रेड  में प्रशिक्षण के लिए 30 हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। जिसके अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 4 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज केन्द्रीय विद्यालय के पास डोड़काचौरा गम्हरिया में पंजीयन कराकर काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है। उन्होंने बताया कि सीट सीमित होने के कारण प्रथम आवेदन करने वाले एवं पूर्व में कार्य कर चुके युवाओं को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!