राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम : राज्य स्तरीय कार्यदल समिति की बैठक, जिला नोडल अधिकारी (NIDDCP) एवं जिला मितानिन समन्वयक की 1 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम : राज्य स्तरीय कार्यदल समिति की बैठक, जिला नोडल अधिकारी (NIDDCP) एवं जिला मितानिन समन्वयक की 1 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

March 3, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

एनआईडीडीसीसीपी कार्यक्रम अंतर्गत् दिनांक 03 मार्च 2023 को संचालक, स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. एवं मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय कार्यदल की बैठक तथा जिला नोडल अधिकारी (NIDDCP) एवं जिला मितानिन समन्वयकों का 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन The Triton, Great Eastern Rd VIP Road Chowk Near Magneto Mall, Vishal Nagar Raipur CG में Nutrition International राज्य कार्यालय रायपुर छ.ग. के सहयोग से संपादित किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. निर्मल वर्मा, प्राध्यापक / विभागाध्यक्ष, कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग प.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर छ.ग., पी. के. त्रिवेद्वी, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग., नकुल वर्मा, सहायक संचालक, पंचायत संचालनालय छ.ग., आशीष यादव, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन छ.ग., श्रीमती माधुरीलता चन्द्राकर, सहायक संचालक, लोक शिक्षण (शिक्षा) विभाग छ.ग., डॉ कमलेश जैन, राज्य नोडल अधिकारी (आईडीडी) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग., डॉ. रणवीर सिंह बघेल, राज्य सलाहकार (एनआईडीडीसीपी) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग, मुकेश देवांगन, कार्यक्रम समन्वयक, राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर छ.ग., डॉ. कुणाल पावर, राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि, Nutrition International राज्य कार्यालय रायपुर छ.ग., जिला नोडल अधिकारी (NIDDCP) एवं जिला मितानिन समन्वयक जिला – समस्त छ.ग. अधिकारी एवं राज्य स्तरीय कार्यदल के सदस्य उपस्थिति हुये।

जिला नोडल अधिकारी (NIDDCP) एवं जिला मितानिन समन्वयकों को सॉल्ट टेस्टिंग कीट के उपयोग के संबंध में विस्तारपूर्णक जानकारी दिया गया । उक्त बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदाय किये जा रहे अमृत नमक की गुणवत्ता सुधार की सराहना की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वाइटर रिसर्वे कार्य संपादित कराये जाने की जानकारी प्रदान की गई। उक्त सर्वे का कार्य 06 से 12 वर्ष के स्कूली बच्चो के बीच संपादित किया गया है। उक्त सर्वे से प्राप्त आकड़ों का विस्तृत विश्लेषण अन्य तकनीकी एंजेंसी के माध्यम से किये जाने के संबंध में चर्चा की गई । स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर अंतर्गत् उचित मूल्य की दूकानों एवं सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, महिला एवं बाल विकास के माध्यम से वृहद रूप में प्रचार-प्रसार गतिविधियां किये जाने के निर्देश दिये गये।

नमक एवं मूत्र जांच हेतु संभाग स्तर पर चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रयोगशाला स्थापित करने हेतु राज्य नोडल अधिकारी (आईडीडी) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु राज्य स्तरीय कार्यदल समिति के सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के चयनित 04 ( कोरिया, कांकेर, दन्तेवाड़ा एवं बस्तर) जिला में संपादित ग्वाइटर रिसर्वे कार्य संपादित कर रिपोर्ट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के चयनित 04 जिला (महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली एवं धमतरी) में ग्वाइटर रिसर्वे कार्य संपादित कराया जावेगा । डॉ. कमलेश जैन, राज्य नोडल अधिकारी (आईडीडी सेल), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा अंत में सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।