जिला प्रशासन की मदद से मानसिक रूप से विक्षिप्त ढालू राम को मिली राहत

जिला प्रशासन की मदद से मानसिक रूप से विक्षिप्त ढालू राम को मिली राहत

March 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

ग्राम पेंड्रावन प.ह.न. 02 तहसील धमधा निवासी श्री ढालू राम एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति है, जिसका फायदा उठाकर उनके बड़े पिताजी श्री गांधीराम ने धान की बेची हुई राशि का आहरण कर लिया।

ढालू राम के पिता एवं उनके बड़े पिताजी के नाम पर सहखातेदार के रूप में भूमि दर्ज है। प्रत्येक खसरा नंबर के सामने सहखातेदार का हिस्सा अंकित होता है। पूर्व में भूमि का खाता विभाजन करने का आदेश न्यायालय द्वारा जारी कर दिया गया था। उसके बावजूद उनके बड़े पिताजी द्वारा धान की राशि का आहरण किया जा रहा था। श्री ढालू राम के बड़े पिताजी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10.40 क्विंटल धान बेचकर धान की राशि को अकेले आहरण कर लिया गया।

ढालू राम परेशान होकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के पास शिकायत लेकर पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का निराकरण करते हुए जांच करने के निर्देश दिए। तहसीलदार श्री हुलेश्वर पटेल द्वारा की गई जाच उपरांत श्री ढालू राम की शिकायत सही पाई गई। जिला प्रशासन के सहयोग से उनके बड़े पिताजी को आदेशित कर न्यायालय के समक्ष श्री ढालू राम को उनके हिस्से की राशि 21 हजार 216 रूपए दिलाया गया। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जनदर्शन में आने वाले सभी आवेदकों की समस्याओं को तय समय में हल करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इनके गुणवत्तापूर्वक निराकरण के भी निर्देश दिए हैं। जिसके अनुरूप कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है।