ऑपरेशन जीवन रक्षा : रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 17 लोगों को दी नई जिंदगी

Advertisements
Advertisements

रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कर रहा रेलवे सुरक्षा बल

रेलवे सुरक्षा बल ने मिशन जीवन रक्षा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 17 लोगों की बचाई जान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्ष 2022-23 में 23 लोगों की जान बचाई है, जिसमें 12 पुरुष एवं 5 महिला शामिल है । रेलवे सुरक्षा बल,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों,महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।

कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिनमें यात्री जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने की कोशिश करते हैं, फिसल जाते हैं और ट्रेन के पहियों के नीचे आ कर गिरने से जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसे लोगों को मिशन जीवन रक्षा के अंतर्गत आरपीएफ कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया है कुछ प्रमुख घटनाओं की जानकारी इस प्रकार है :-

दिनांक 16.08.22 को रेलवे स्टेशन गोदिया मे गाडी़ संख्या 12807 समता एक्सप्रेस के कोच नंबर B-3 मे एक महिला यात्री गोंदिया स्टेशन पर चढ़ी एवं गाडी के चलना शुरू होते ही जब उसे पता चला कि वह गाडी संख्या 12843 की जगह दूसरी गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस में बैठ गई है तब हडबडाहट में चलती ट्रेन से उक्त महिला यात्री ने छंलाग लगा दी जिसकी वजह से वह गिर गई और गाडी एवं प्लेटफार्म के मध्य गैप में जाने की स्थिति उत्पन्न हो गई । रात्रि पाली डयुटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के आरक्षक प्रमोद कुमार  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त महिला यात्री को सुरक्षितअपनी ओर खींच कर उसकी जान बचाई गई ।

इसी प्रकार दिनांक 26.08.22 को रेलवे स्टेशन गोदिया मे ट्रेन संख्या 12843 पुरी अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक पुरुष यात्री गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतरे एवं पानी की बोतल खरीदने के पश्चात जब वह ट्रेन में वापस चढ़ने लगे तब तक ट्रेन धीमी गति से गंतव्य हेतु चलना शुरू हो चुकी थी । इसी धीमी गति से चलती हुई ट्रेन में चढ़ते समय उक्त यात्री का पैर पायदान से फिसल गया जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया एवं हडबडाहट में वे गिर गए तथा चलती हुई ट्रेन के साथ घिसटने लगे । इस स्थिति मे वे ट्रेन एवं प्लेटफार्म के मध्य गैप के अंदर जाकर उक्त ट्रेन की चपेट में आते हुए एक अनपेक्षित घटना के शिकार हो जाते परंतु स्टेशन में उक्त ट्रेन को चेक कर रहे गोंदिया आरपीएफ पोस्ट के प्रधान आरक्षक सुभाष ठोंबरे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दौड़कर उक्त यात्री को सुरक्षित रूप से अपनी ओर खींच लिया गया जिससे वह प्लेटफार्म एवं गाडी के मध्य गैप में जाने से बच गए ।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि चलती ट्रेनों में चढ़ने या उतारने का प्रयास ना करें, यह जानलेवा हो सकता है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!