कांग्रेस व राहुल को संविधान का सम्मान करना चाहिए, राहुल का अहंकार ही उन्हे ले डुबा – नेता प्रतिपक्ष चंदेल

कांग्रेस व राहुल को संविधान का सम्मान करना चाहिए, राहुल का अहंकार ही उन्हे ले डुबा – नेता प्रतिपक्ष चंदेल

March 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छ.ग. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के संपूर्ण ओबीसी समाज का अपमान किया है। पूरा ओबीसी समाज आने वाले समय में इस अपमान का बदला लेगी। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी व उनके नेता राहुल गांधी को देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए। राजनीति में अहंकार का कोई स्थान नहीं है कांग्रेस नेताओं की ये कोई पहली घटना नहीं है। संपूर्ण समाज व देश के कानून से कोई ऊपर नहीं है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी माँगनी पड़ी थी, फिर चैकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी, पड़ी बुरी हार का सामना करना पड़ा, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई, सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा। छ.ग. कांग्रेस के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यलयों पर हमला करना असंवैधानिक है एवं निंदनीय है। शासन एवं पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्यवाही की जा रही है जो कि कांग्रेस सरकार द्वारा निर्देशित है। शासन, प्रशासन तटस्थ होकर कार्य करे ऐसी अपेक्षा है।