हरीतिमा अभियान एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के सौजन्य से अस्सी घाट पर लगाया गया चेंजिंग रूम व अर्पण कलश !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज डेस्क

वाराणसी : पत्रकार बंधुओं द्वारा बताया गया था कि अस्सी घाट पर महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े चेंज करने में काफी दिक्कत आ रही है, यहां चेंजिंग रूम होना चाहिए। पत्रकार बंधुओं की बात को ध्यान में रखते हुए विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 27 मार्च 23 को मां गंगा के तट पर  अस्सी घाट पर जहां दैनिक आरती होती है, पंडित पुजारी लोग चौकी छतरी लगा कर पूजा कराते है, जहां गंगा जी में लोग निर्माल्य कचरा डालते है। वहां पर गंगा हरीतिमा अभियान के अग्रदूत एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के आगुवाई में बिशाल प्रोट्कशन फोर्स की मदद से श्री अनिल कुमार बृछ कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ के देखरेख में एवं सृजन संस्था के सदस्यों तथा भाजपा के पदाधिकारियो द्वारा दो चेंजिंग रुम और 5 अर्पण कलश रखे गये।

जिसके मुख्य अतिथि माननीय बिधायक कैन्ट श्री सौरभ श्रीवास्तव जी व ब्रह्मा वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ अर्पण कलश रख कर अपने करकमलों द्वारा फूल माला कचरा को डाल महिला चेंजिंग रुम को रखवाया, जिसमे विशिष्ट अतिथि 95 बटालियन के श्री महेन्द्र मिश्रा जी उप कमांडेंट ने सभी दर्शनार्थियों को जागरुक करते हुए मां गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील किया गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण की शपथ दिलाकर हर घाट पर अर्पण  कलश एवं चेंजिंग रुम रखने की बात कही, तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जीएम श्री जय प्रकाश सिहं, डिप्टी कमान्डेट श्री महेन्द्र मिश्रा एवं अनिल कुमार सिहं को सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह पूरी टीम के साथ, जगन्नाथ ओझा, सुधीर सिहं, दिवेन्दु सिहं एवं भाजपा के सभी सम्मानित कार्यकर्ता राजीव सिंह, गोबिन्द मिश्रा, राजेश चल्लू पार्षद आदि ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई। जय मां गंगे, जय हिन्द, जय भारत जय के उद्घोष से अस्सी घाट गूंज उठा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!