पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार, आरोपी पीड़िता को बहला फूसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया था मध्यप्रदेश, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.                               

पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार, आरोपी पीड़िता को बहला फूसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया था मध्यप्रदेश, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.                               

April 3, 2023 Off By Samdarshi News

थाना-हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 363,366, 376(2)(ढ) भादवि, 4,6 पॉक्सो अधिनियम पंजीबद्ध

नाम पता आरोपी –

हरिओम अहिरवार पिता स्व. गणेशराम उम्र 21 वर्ष निवासी वारखेड़ा घोसी थाना मुरवास जिला विदिशा (म.प्र.)

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा            

हरदीबाजार : प्रकरण के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 मार्च 2023 को प्रार्थी थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी की पुत्री को दिनांक 22 मार्च 2023 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा धारा 363 भादवि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मर्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पीड़ित बालिका एवं संदेही के जिला विदिशा मध्यप्रदेश राज्य में रहने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़ित बालिका की बरामदगी हेतु टीम गठित कर मध्यप्रदेश भेजा गया था। गठित टीम द्वारा पीड़िता को ग्राम वारखेड़ा घोसी, थाना मुरवास, जिला विदिशा (म.प्र.) से आरोपी हरिओम अहिरवार के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया है।

प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(ढ)भादवि, 4,6 पॉक्सो अधिनियम जोड़ी गई है। आरोपी को दिनांक 03 अप्रैल 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदीबाजार उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक सोहन पटेल, आरक्षक अनिल पोर्ते, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।