अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले आरोपी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कड़ी कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, लाखों की सट्टा-पट्टी सहित 30,000/- रूपये नगद रकम की गई जप्त !

अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले आरोपी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कड़ी कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, लाखों की सट्टा-पट्टी सहित 30,000/- रूपये नगद रकम की गई जप्त !

April 9, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 238/2023, धारा-6 जुआ अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी – फरहाद अली पिता शहादत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी-दुरपा रोड, कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : दिनांक 08 अप्रैल 2023 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि दुरपा रोड निवासी फरहाद अली उर्फ बाबू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा दुरपा रोड कोरबा पहुंचे, जहां फरहाद अली पिता शहादत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी दुरपा रोड कोरबा का अपने जनरल दुकान के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला, पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये।

फरहाद अली के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा-पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की नगदी रकम 30,000/- रूपये मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक नवरतन सिदार, आरक्षक दिनेश श्याम व आरक्षक डेमन ओगरे की सक्रिय भूमिका रही।