दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उ. मा. विद्यालय क्रमाक 01 बिलासपुर में “निजात”  कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उ. मा. विधालय क्रमाक 01 बिलासपुर मे पुलिस विभाग द्वारा “निजात” का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे परिक्षेत्र के द.पू.मध्य रेलवे क्र. 02, केंद्रीय विद्यालय, बंगाली विद्यापीठ एवं भारतमाता स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर थे।

 श्री शर्मा ने अपने उधबोधन मे बच्चों को विभिन्न नशे के बारे में तथा उनसे होने वाली नुक़सानों से अवगत कराया । नशे से संबधित कानूनी सलाह के साथ-साथ निजात कार्यक्रम द्वारा संचालित 112 काल सेंटर तथा अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तार से बताया । अंत मे प्रश्नोत्तरी के दौरान सहज एवं आकर्षक तरीकों से बच्चों को अभिप्रेरित किया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वायव्य चौबे मंडल कार्मिक अधिकारी द.पू. मध्य रेलवे बिलासपुर ने छतीसगढ़ पुलिस के इस सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के लिए हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की । कार्यक्रम के अधयक्ष डॉ के.के.मिश्रा ने बच्चों को नशा न करने के फायदे बताते हुये दृढ़ संकल्पित किया । धन्यवाद ज्ञापन श्री उमेश कुमार उप-प्राचार्य द्वारा किया गया जिसमें समस्त विद्यालय से पधारे बच्चों शिक्षको एवं अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम के लिए आशविन्त रहने की कामना की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!