जशपुर कलेक्टर ने आदिम जाति विकास विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण एवं अंत्यव्यवसाय विभाग की ली संयुक्त समीक्षा बैठक : विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

आप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करने एवं अपूर्ण कार्या को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिम जाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अंत्यव्यवसाय विभाग, उद्योग विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की बैठक लेकर संयुक्त समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत समीक्षा बैठक में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों का विधानसभावार एवं वर्ष वार सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने कहा। अत्याचार निवारण अंतर्गत वर्ष 2022 -23 में भुगतान हेतु लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं प्रकरण की जानकारी लेते हुए पीड़ितों को प्राथमिकता से राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। विशेष शिक्षण केंद्र योजना 2005 के तहत बगीचा विकासखंड में कराए गए विशेष कोचिंग के शिक्षकों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए। आश्रम एवं छात्रावास की सूची उपलब्ध कराने कहा।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विशेष केंद्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 -21 के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर एजेंसी से पूर्णता उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर भवन के निर्माण के पूर्व जारी निविदा निरस्त करते हुए पुनः निविदा जारी करने के तथा एफआरए सेल अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है।

कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन  के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकलांगता जांच एवं जरूरतमंदों को सहायक उपकरण प्रदान करने के साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रकार के पेंशनों का आम जनों को भुगतान समय पर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अंत्यव्यवसाय विभाग की योजनाओं की जानकारी लिया एवं योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को  लाभांन्वित करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सभी श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीयन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने व्यापक प्रचार -प्रसार के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक इन सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने व आम जनों को योजना का लाभ जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उद्योग विभाग एवं रोजगार विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को  लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!