जशपुर कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु गोठानवार प्रभारी अधिकारी किया नियुक्त…..देखे किनको कहाँ का बनाया गया प्रभारी
November 23, 2021गोधन न्याय योजना के अतिरक्ति राज्य शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजना का भी करेंगे निरीक्षण
जिले के 422 गोठानों के लिए 89 अधिकारी कर्मचारी की लगाई गई है ड्यूटी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में संचालित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 422 गोठानों के लिए 89 अधिकारी कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभारी अधिकारी गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त राज्य शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजना में प्रषासनिक कसावट लाते हुए योजनाओं के बेहतर एवु गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की दृष्टिकोण से स्कूल, छात्रावास आश्रमों, आगंनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्वीकृत निर्माण एवं अन्य स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीणों के पेयजल सुविधा का निरीक्षण, विशेष पिछड़ी जनजाति को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में, ग्राम पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत संचालित अन्य शासकीय योजनाएं ग्राम पंचायत में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, पहुंच मार्ग आदि के संबंध में ग्राम की स्वच्छता, ओडीएफ योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण के करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी आबंटित ग्राम पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों में संचालित संबंधित योजनाओं का माह में न्यूनतम 1 बार निरीक्षण कर अपने स्पष्ट अभिमत के साथ निर्धारित प्रपत्र में संबंधित विभाग को निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
जिसके अंतर्गत जशपुर विकासखंड के कुल 41 गोठान हेतु कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर अखिलेष साहू, डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास, उप अभियंता सन्नी ध्रुव, सहायक पंजीयक बी.जे. एक्का, उप सचांलक पी.के. हरित, सहायक संचालक श्री एस.एस. पैंकरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर, उप संचालक कृषि एम.आर.भगत, को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
दुलदुला विकासखंड के 27 गोठानों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कमल कंवर, कार्यपालन अभियंता राहुल कश्यप, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी फिरत राम बर्मन, तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया, वनपरिक्षेत्र अधिकारी दुलार साय को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
कुनकुरी विकासखंड के 48 गोठानों में अनुविभागीय अधिकारी रवि राही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुनकुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुनकुरी, कुनकुरी तहसीलदार प्रमोद चन्द्रवंशी, कार्यपालन अभियंता टी.एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग संजय दिवाकर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एल.के. भोय, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुनकुरी कमलेश कुमार पैंकरा, उप प्रबंध संचालक एस.के. गुप्ता, उप वनक्षेत्रपाल एस.के होता प्रभारी अधिकारी बनाए गए है।
फरसाबहार विकासखंड के 58 गोठानों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मो. शबाब खां, जनपद सीईओ फरसाबहार, प्रभारी तहसीलदार कमलेष कुमार मिरी, नायब तहसीलदार रमेश कुमार मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार सिन्हा, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर, खाद्य निरीक्षक आलोक टोप्पो, सहायक खनिज अधिकारी योगेश साहू, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी शाखा योगेश ध्रुव, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एम.एस.पैंकरा, प्रभारी वरिष्ठ विकास अधिकारी नन्देराम भगत को प्रभार अधिकरी बनाया गया है।
कांसाबेल विकासखंड के 40 गोठानों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एल.एस.सिदार, प्रभारी तहसीलदार कांसाबेल उदय राज सिंह, खण्ड षिक्षा अधिकारी कांसाबेल संजीव कुमार सिंह, सहायक अभियंता संदीप बंजारे, खाद्य एवं औषधि प्रशासन योगेश परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अजय शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण मनोज मरकाम, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास वासुदेव प्रसाद राठिया, वन परि.अधिकारी सुश्री अनिता साहू, को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
बगीचा विकासखंड के 90 गोठानों के लिए वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, उप संचालक कृषि एम.आर. भगत, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जी.एस. तंवर, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, सहायक संचालक रेशम मनीष कुंवर, प्रभारी सहायक सचंालक मछलीपालन श्री पाटले, सहायक संचालक उद्यान जशपुर आर.एस.तोमर, उप वन मंडल अधिकारी एस.के. गुप्ता, सीईओ जनपद बगीचा विनोद सिंह, सीएमओ बगीचा निलेष केरकेट्टा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बगीचाए.के.सिंह परिहार, तहसीलदार बगीचा अविनाष चौहान, नायब तहसीलदार बगीचा संजय कुमार मोध्या, नायब तहसीलदार सन्ना, उप वनक्षेत्रपाल अषोक सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिराम यादव, वन परि क्षेत्र अध्ािकारी सुरेन्द्र राम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
पत्थलगांव विकासखंड के 77 गोठानों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रताप विजय खेस, जनपद सीईओ पत्थलगांव आर.आर.पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी कृषि राकेश कुमार पैंकरा, नायब तहसीलदार सुश्री जानकी काटले, नायब तहसीलदार पत्थलगांव प्रिति शर्मा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण प्रमोद कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव बी. आर.भगत, सीएमओ कोतबा श्रीमती पुष्पा खलखो, सीएमओ पत्थलगांव श्री पटेल, नापतौल निरीक्षण जशपुर पालसिंह डहरिया, श्रम पदाधिकारी आजाद पात्रे, श्रम निरीक्षक डीपी. तान्डेय, सहायक संचालक ग्राम तथा नगर निवेश जशपुर भवानी शंकर ताम्रकार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पत्थलगांव मनमतचंद्र विश्वास उ.व.क्षेत्र अधिकारी कमला सिंह यादव, सहायक प्रबंधक वेयर हाउस रामहरि पैंकरा.
मनोरा विकासखंड के 41 गोठानों के लिए जनपद सीईओ अनिल कुमार तिवारी, जिला सलाहकार राजेष जैन, नायब तहसीलदार मनोरा, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग टी.एन. सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मनोराएस.एन.मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप वन मंडल अधिकारी एमडी लहरे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि प्रभारी अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों में शासकीय योजनाओं के निरीक्षण के साथ ही समस्याओं को संबंधित विभाग से समन्वय कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित कन्या आवासीय विद्यालयों, कन्या छात्रावास आश्रमों का निरीक्षण, छावावास अधीक्षिका की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ही किया जाए। प्रातः 8 बजे के पूर्व एवं सायं 5 बजे के बाद कन्या आवासीय विद्यालयों, कन्या छात्रावासों आश्रमों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।