₹ 5 लाख का ईनाम घोषित नक्सली, कुतूल एलओएस कमाण्डर ने किया नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, तीन नक्सल वारदातों में रही थी अहम् भूमिका, वर्ष 2009 से था सक्रिय.

Advertisements
Advertisements

आत्मसमर्पण में डीआरजी नारायणपुर का विशेष योगदान

छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

नाम आत्मसमर्पित

मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी पिता बोडगे मण्डावी ग्राम मरामेटा भैरमगढ़ जिला बीजापुर (छ.ग.)

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नारायणपुर

नारायणपुर : जिला नारायणपुर में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री बालाजी राव  के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार, श्री विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एलओएस कमाण्डर के तौर पर कार्यरत मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी पिता बोडगे मण्डावी, ग्राम मरामेटा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (छ.ग.) के द्वारा आज दिनांक 02 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डी.आर.जी. के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। जिसमें डीआरजी नारायणपुर टीम का विशेष योगदान रहा है।

पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा के द्वारा 10,000/- प्रोत्साहन राशि दिया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के अंतर्गत अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस दौरान नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील की गई है।

संक्षिप्त विवरण –

➡️ वर्ष 2009 बेलनार मिलिशिया में भर्ती।

➡️ वर्ष 2010 कम्पनी नम्बर -9 (निब कम्पनी) में रहा।

➡️ वर्ष 2010 से कुतूल एलओएस कमाण्डर रहा।

संगठन में धारित हथियार –

➡️12 बोर तथा एसएलआर।

घटनाएं जिनमें सम्मिलित रहा –

➡️ग्राम कच्चापाल में ग्रामीण की हत्या वर्ष 2010।

➡️कोडलियर मिचेपारा एम्बुश घटना वर्ष 2013।

➡️ग्राम कुतूल मिचिंगपारा एम्बुश घटना वर्ष 2013।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!