विभाग ने रखा अपना पक्ष : सरकारी दवा की गोदाम में नहीं हुई कोई अप्रत्याशित घटना, स्टोर प्रभारी का भाई चाबी सौंपने आया था

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो ने बताया कि सरकारी दवा के गोदाम में नहीं हुई कोई अप्रत्याशित घटना, स्टोर  प्रभारी का भाई चाबी सौंपने आया था। उन्होंने सरकारी दवा के गोदाम में हंगामा, स्टोर कीपर का भाई ने खोला गोदाम का ताला तो कर्मचारियों ने मचा दिया हल्ला फिर शुरू हुआ हाथापाई  के मीडिया में आई खबर के संबंध में कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मीडिया से आए खबर पर कहा कि स्टोर प्रभारी अफरोज आकस्मिक शासकीय कार्य से रायपुर गए थे एवं स्टोर का चाबी उनके निवास पर था।

4 मई 2023 को विकासखंड मनोरा में आयोजित होने वाले कैंप हेतु मानसिक रोग से संबंधित अति आवश्यक दवा उक्त स्टोर से वितरण किया जाना अनिवार्य था जिसके कारण स्टोर प्रभारी अफरोज के द्वारा अपने भाई के माध्यम से केवल स्टोर की चाबी भेजा गया था जो चाबी सौंप कर चला गया। किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना नहीं हुई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!