पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस को ऑर्डिनेशन सेंटर मे राजपात्रित पुलिस अधिकारियो सहित थाना/चौकी प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक
May 17, 2023थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियो हेतु किया गया निर्देशित
चुनाव से पूर्व जिले मे अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ठगी के मामलो मे पीड़ितों की होल्ड हुई राशि को खाते मे वापस कराने दिए गए दिशा निर्देश
थाने मे जप्तशुदा वाहनो को अर्पण एक अभियान के तहत वृहद अभियान चलाकर सुपुर्दनामा मे सम्बंधित को प्रदान करने हेतु किया गया निर्देशित
गंभीर अपराधों मे बेहतर कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम सहित इन्वेस्टीगेटर ऑफ़ द मंथ भोजराज पासवान को कैश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
जिले की पुलिसिंग व्यवस्था मे कसावट लाने एवं अपराध अनुसन्धान मे तेजी लाकर त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियो सहित समस्त थाना /चौकी प्रभारियो की समीक्षा बैठक लेकर लंबित प्रकरणो की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग जांच, शिकायत जांच के साथ साथ लंबित मामलो के जल्द निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, थाना प्रभारियों को लघु अधिनियम के तहत कार्यवाहियों को बढ़ाने, नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” को प्रभावी तौर पर लागु कर नशे के तस्करो पर सख्त कार्यवाही करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियो हेतु निरीक्षण कर प्रतिवेदन कार्यालय भेजनें हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान साइबर सेल प्रभारी द्वारा प्रजेंटेशन देकर अपराध अनुसन्धान मे साइबर सेल द्वारा की जा रही कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अवगत कराया गया तत्पश्चात समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाने मे जप्त लावारिस वाहनो के सम्बन्ध मे अधतन जानकारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष पेश की गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा लावारिस वाहनो के सम्बन्ध मे “अर्पण एक अभियान” चलाकर वाहन मालिकों की पतासाजी कर सुपुर्दनामा मे प्रदान करने के निर्देश दिए गए एवं नस्टीकरण योग्य जप्त संपत्ति के सम्बन्ध मे न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर नस्टीकरण की कार्यवाही करने एवं जप्तशुदा संपत्ति के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए गए।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इन्वेस्टीगेटर ऑफ़ द मंथ के तहत प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान् को कैश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं थाना लखनपुर के हत्या के मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियो, शहर के विभिन्न छेत्रो से हुए 12 मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने वाली विशेष पुलिस टीम, थाना मणिपुर एवं बतौली के ठगी के मामले मे बेहतर कार्यवाही कर उत्तरप्रदेश एवं झारखण्ड से आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं थाना सीतापुर मे महिला से ठगी कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने मे शामिल पुलिस टीम को कैश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया, “हिम्मत” कार्यक्रम के तहत महिलाओ एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण देने मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले सरगुजा पुलिस के ताईक्वाँडो प्रशिक्षक आरक्षक राधेश्याम मानिकपुरी के उत्साहवर्धन हेतु नगद 10000 रुपये एवं प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला सहित समस्त थाना /चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।