हत्या की गुत्थी सुलझाने में पत्थलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो सगे भाई निकले हत्यारे, 48 घण्टे के अंदर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
May 22, 2023थाना-पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 160/2023 धारा 302, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19-05-2023 को प्रार्थी अमल साय पिता जगेश्वर मांझी, निवासी-जोराडोल कदमपारा थाना-पत्थलगांव उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा प्रदीप मांझी उर्फ मोनू को दिनांक 18-05-2023 को बलराम बंजारा के द्वारा मारपीट करने से प्रदीप मांझी को आई चोटों का ईलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर द्वारा आहत को रिफर करने पर अंबिकापुर अस्पताल ले गये जहां ईलाज दौरान उसके भतीजा प्रदीप मांझी की मृत्यु हो गई। प्रदीप मांझी की मृत्यु बलराम बंजारा के द्वारा मारपीट से आई चोटों के कारण हुई है, रिपोर्ट पर बलराम बंजारा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध थाना पत्थलगांव में पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
उक्त घटनाक्रम में रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा एस0डी0ओ0पी0 पत्थलगांव के नेतृत्व में आरोपी का पता-तलाश किया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण एवं चक्षुदर्षी गवाहों ने अपने जुमला कथनों में यह बताए कि घटना दिनांक 18-05-2023 के रात्रि करीब 10ः30 में प्रदीप मांझी को बलराम बंजारा एवं उसका भाई कृष्णा बंजारा के द्वारा हाथ-मुक्का लात से मारपीट किया गया तथा बलराम बंजारा के द्वारा प्रदीप मांझी को जमीन में पटक देने से उसके सिर में चोट लगा जो बेहोष हो गया जिसका ईलाज दौरान अंबिकापुर अस्पताल में मृत्यु हो गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी बलराम बंजारा तथा कृष्णा बंजारा को दिनांक 21-05-2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल जशपुर भेजा गया है।
प्रकरण में उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी पत्थलगांव, स0उ0नि0 संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक अनंत मेराज किस्पोट्टा, आरक्षक कमलेष्वर वर्मा, पवन पैंकरा, तुलसी रात्रे, सुभाष नायक, कमलेष्वर पैंकरा, आशीषन टोप्पो, शैलेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक पुष्पा कुजूर की सक्रिय भूमिका रही।