अवैध शराब बिक्री करने वाला 1 आरोपी चढ़ा, पुलिस के हत्थे, कब्जे से 55 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद, साथ ही 600 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से किया गया नष्टीकरण
May 23, 2023अवैध शराब बिक्री करने हेतु यदुमणि सिदार, अनु. अधि. पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया
आरोपी तेरसराम धनुहार के विरुद्ध अपराध क्र. 57/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अवैध शराब बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु यदुमणि सिदार, अनु. अधि. पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिनको दिनांक 22/05/2023 को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम सोंठी धनुहार डेरा में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ तेरसराम धनुहार के कब्जे से 55 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 57/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपी तेरस राम धनुहार उम्र 26 वर्ष निवासी धनुहार डेरा सोंठी द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को दिनाँक 22.05.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
साथ ही विशेष टीम द्वारा धनुहार डेरा सोंठी से 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया।
उक्त कार्यवाही में यदुमणि सिदार, अनु. अधि. पुलिस चाम्पा, निरीक्षक विवेक पांडेय, उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।