जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त…देखे किनको मिला कहां कहां का प्रभार
November 25, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के पर्यक्षण एवं निरीक्षण के लिए उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिसमें उपार्जन केन्द्र गम्हरिया के लिए पटवारी भगवती चरण टण्डन, आरा के लिए कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव, मनोरा के लिए पटवारी अनिल तिर्की, सोनक्यारी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जी.आर. चौहान, आस्ता के लिए पटवारी चंदन सिंह, कांसाबेल के लिए पटवारी सुनील कुजूर, चोंगरीबहार के लिए पटवारी रितेश गुप्ता, शब्दमुण्डा के लिए कृषि विस्तार अधिकारी जी.एस.ठाकुर, बटईकेला के लिए पटवारी सलोनी, कुर्रोग के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जामनीत राम पैंकरा, शाहीडांड के लिए पटवारी दुष्यंत यादव, पंडरपाठ के लिए कृषि विकास अधिकारी ए.के.तिर्की, बगीचा के लिए पटवारी शिवदयाल सिदार, सन्ना के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजकमल पैंकरा, बिमड़ा के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, कुनकुरी के लिए पटवारी प्रदीप सोनी, नारायणपुर के लिए पटवारी रैतु राम, गोरिया के लिए ग्रामीण उद्यानिकी वि. अधिकारी सुलभ साय पैंकरा, दुलुदला के लिए पटवारी राजकमल राम, तपकरा के लिए ग्रामीण कृषि वि. अधिकारी हेरम प्रताप सिंह, कोनपारा के लिए पटवारी हितेन्द्र पैंकरा, गंजियाडीह के लिए कृषि विस्तार अधिकारी रत्थो राम सक्सेना, भगोरा के लिए कृषि विस्तार अधिकारी देवकान्त अजगल्ले, फरसाबहार के लिए पटवारी श्यामलाल नायक, पत्थलगांव के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस.अखण्डे, तमता के लिए कृषि विस्तार अधिकारी जयराम सिंह, केरकछार के लिए पटवारी श्रीमती सलोमी टोप्पो, बागबहार के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एल.आर. भगत, कोतबा के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्यामसुन्दर पैंकरा, लुडेग के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डी.एल.मैत्री, किलाकिला के लिए पटवारी कुमारी मुमताज तिर्की, घरजिबथान के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एन.के. शर्मा, जामझोर के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घुवनेश्वर साय पैंकरा एवं काडरो उपार्जन केन्द्र के लिए पटवारी अजय कुमार पैंकरा को नोडल बनाया गया है।