जशपुर : प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत 30 जून तक आवेदन आमंत्रित, उद्यमी को अधिकतम 10 लाख रूपए का दिया जाएगा अनुदान
May 25, 2023चावल पर आधारित उद्योग, बेकरी, नमकीन, पोहा, मशाला, अचार, बड़ी, तेल आदि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगा सकते हैं
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् 30 जून 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजना के तहत् चावल पर आधारित उद्योग, बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकू, पोहा, मशाला, अचार, पापड़, बड़ी, बेसन मैदा, सूजी, तेल आदि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित की जा सकती है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत पात्र स्थायी परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए उद्यमी आवश्यक दस्तावेज-आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर में अथवा वेबसाईड www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme में लॉगिन कर आवेदन कर सकते है।