जशपुर : प्री.मेडिकल एवं प्री.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु आवेदन पत्र 21 जून तक आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल कोचिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विधार्थियों के आवेदन आमंत्रित किया जाता है। छ.ग. राज्य के जिस जिले की कोचिंग संस्था का चयन होगा, उसी जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।

प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल कोचिंग की तैयारी हेतु राज्य में अनुसूचित जनजाति के 64 तथा अनुसूचित जाति के 36 कुल 100 सीट स्वीकृत है। छ.ग.राज्य के अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति जाति वर्ग के वे अभ्यर्थी जो कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया हो, एवं जिनके पालक की वार्षिक आय 2.50 लाख तक हो आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक प्रवेश शुल्क निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कोचिंग की अवधि 01 वर्ष की होगी। प्राप्त आवेदन पत्र के परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न पत्र अधिकतम 02 घंटे का होग, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन मय जाति निवास प्रमाण-पत्र के 21 जून 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के वेबसाईट ूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद पर अवलोकन कर सकते है। अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!