अवैध सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया न्यायालय.
June 11, 2023आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल, सट्टा-पट्टी लिखा रकम ₹1600/- का हिसाब एवं नकदी रकम ₹13000/- सहित दो मोटरसाइकिल व एक डाट पेन बरामद किया गया
आरोपी सागर तुरकाने उम्र 25 साल साकिन तिवारी पारा खरौद के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के अंतर्गत शिवरीनारायण पुलिस द्वारा कार्यवाही कर
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10 जून 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सागर तुरकाने नाम का आरोपी ग्राम बोरदा नदी किनारे में सट्टा खिलावाने हेतु सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं। जिसकी मुखबिर सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर सागर तुरकाने के कब्जे से 04 नग मोबाइल, सट्टा-पट्टी लिखा रकम 1600/-रूपये का हिसाब एवं नगदी रकम ₹13000/- रूपये एवं 02 मोटरसाइकिल, एक डाट पेन बरामद किया गया। जिस पर आरोपी सागर तुरकाने के विरुद्ध अपराध क्रमांक 259/23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सागर तुरकाने उम्र 25 वर्ष साकिन तिवारी पारा खरौद के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 10 जून 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे, प्रधान आरक्षक किशोर दीवान, आरक्षक द्वारिका साहू का सराहनीय योगदान रहा।