श्रमिक सम्मेलन का हुआ आयोजन : 232 हितग्राहियों को 68 लाख रुपये से अधिक राशि का किया गया वितरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

श्रम विभाग द्वारा भाटापारा के नगर भवन में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 232 हितग्राहियों को 68.8 लाख रुपये से अधिक राशि का  वितरण किया गया।  इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल,अध्यक्ष खनिज विकास निगम गिरीश देवांगनकर्मकार मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल,त्रिलोक सलुजा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद भाटापारा,मजदूर संघ से अशोक बंजारे,श्री बहादुर,श्री चतुर, लखेश्वर, श्री चंद्रहास एवं बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में मिनीमाता महतारी जतन योजना के 19 हितग्राहियों को 3.8 लाख,नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के 185 हितग्राहियों को 37 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 10 हितग्राहियों को 10 लाख, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 18 हितग्राहियों को 18 लाख, कुल 232 हितग्राहियों को 68.8 लाख राशि से लाभान्वित किया गया। श्री गिरीश देवांगन जी के द्वारा श्रमिकों को संबोधित किया गया तथा योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी। साथ ही भाटापारा जनपद कार्यालय मे श्रमिक संसाधन केंद्र का उद्घाटन श्री गिरीश देवांगन जी के द्वारा किया गया। अब लोगों को पंजीयन योजना आवेदन की सुविधा जनपद स्तर पर ही उपलब्ध होगी। अध्यक्ष ने सभी विकासखंड मे भी शीघ्र ही श्रम संसाधन केंद्र खोलने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के पश्चात विभागीय समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें पंजीयन योजनाओं के क्रियान्वयन मे आ रही समस्याओं पर चर्चा किया गया। अध्यक्ष के द्वारा अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण शिविर लगाने तथा योजना आवेदनों का समय सीमा मे निराकरण के निर्देश दिया गया। श्रमिकों से अधिक शुल्क लेने वाले सेवा केंद्र तथा एजेंट के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला श्रम अधिकारी श्री पात्रे,श्रम विभाग के अन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या के उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!