राष्ट्रीय राजमार्ग से केशोडार तक सड़क बनने से लोगों को होगी आवाजाही में सुविधा : वन मार्ग में 1700 मीटर डब्ल्यू बी.एम मार्ग निर्माण कार्य जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

गरियाबंद-मैनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के आश्रित ग्राम केशोडार तक वन मार्ग में 1700 मीटर डब्ल्यू बी.एम मार्ग निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके बनने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में सहूलियत होगी। साथ ही उनका समय भी बचेगा। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार मार्ग को गणुवत्तापूर्वक बनाया जा रहा है। जिसकी कुल चौड़ाई 6.80 मीटर है, इसके मध्यम 3.80 मीटर डब्ल्यू.बी.एम. तथा दोनों ओर 1.50 मीटर का सोल्डर तैयार किया जा रहा है। वन क्षेत्र में पूरी 6.80 मीटर चौड़ाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग की चौड़ाई 4-5 मीटर है। मार्ग का निर्माण प्राक्कलन के प्रावधान अनुसार पर्याप्त मात्रा में गिट्टी एवं मुरूम डालने का कार्य जारी है। वर्तमान में ग्रामीणों के आवागमन बाधित न हो इसके लिए समतलीकरण कर मार्ग को आवागमन के लिए बनाया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!