पूंजीपथरा पुलिस की ग्राम तुमीडीह और भूईकुरी में शराब रेड कार्यवाही : तीन आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब की गई जब्त….. आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

पूंजीपथरा पुलिस की ग्राम तुमीडीह और भूईकुरी में शराब रेड कार्यवाही : तीन आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब की गई जब्त….. आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

July 13, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़/पूंजीपथरा : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रखे हुये है। दिनांक 11 जुलाई 2023 को पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम तुमीडीह के हेम कुमार मांझी तथा ग्राम भूईकुरी के बालक राम राठिया और तिलक राम मांझी के घर दबिश देकर शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से घर पर महुआ शराब की बिक्री की जाती है।

पुलिस को रेड कार्यवाही में आरोपियों से मिले 10-10 लीटर महुआ शराब की जब्ती गवाहों के समक्ष की गई है। तीनों आरोपी (1) हेम कुमार मांझी पिता विजय राम मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तुमीडीह, (2) बालकराम राठिया पिता भोगसिंह राठिया उम्र 50 वर्ष सा. भुईकुरी थाना पूंजीपथरा, (3) तिलक राम मांझी पिता गुहाराम मांझी उम्र 58 साल साकिन भुईकुर्री थाना पूंजीपथरा पर थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। टीआई पूंजीपथरा हर्षवर्धन सिंह बैस के साथ शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज, आरक्षक डोमन सिदार, आरक्षक उमाशंकर भगत, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, आरक्षक कमलेश निराला, आरक्षक आदिकांत प्रधान और आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर सम्मिलित थे।