
पौधा तुंहर द्वार योजना : जशपुर विधायक ने पौधा वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
July 14, 2023जनसामान्य को घर पहुंचाकर दिया जाएगा पौधा, पौधा प्राप्त करने परिक्षेत्र अंतर्गत दूरभाष नंबर जारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिले को भी हरा-भरा करने की कवायद जारी है। विधायक विनय भगत एवं डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत पौध वितरण के लिए वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के परिसर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक सहित वन विभाग अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु पौधा तुंहर द्वार योजना 04 जुलाई से प्रारंभ किया गया है वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य द्वारा की गई मांग के अनुसार उनके पते पर घर तक पहुंचाकर निःशुल्क पौधा वन विभाग द्वारा दिया जाएगा। जिस हेतु परिक्षेत्र अंतर्गत दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जनसामान्य आवश्यकतानुसार पौधा प्राप्त करने हेतु जारी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जशपुर परिक्षेत्र हेतु श्री लालजीत सिंह बी.एफ.ओ.दूरभाष नंबर 8120804158, श्री दिलीप नायडू वाहन चालक दूरभाष नंबर 6264269855, कुनकुरी हेतु श्री नंदकुमार बी.एफ.ओ.दूरभाष नंबर 9340876500, श्री सुंदर चौहान वाहन चालक दूरभाष नम्बर 9691148123 एवं पत्थलगांव हेतु श्री खुधन राम सुरक्षा श्रमिक दूरभाष नंबर 9303478376 व श्री बसंत कुमार पाले वाहन चालक दूरभाष नंबर 9752896392 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्थान एवं अन्य किसी को पौधे क आवश्यकता होगी तो जिले के 09 नर्सरियों में जाकर निःशुल्क पौधा प्राप्त कर सकते है। पौधे प्राप्त करने के लिए नर्सरी प्रभारी नन्हेसर के श्रीमती पुष्पिका एक्का दूरभाष नंबर 9131223857, चड़िया के सुश्री कनकलता देवी दूरभाष नंबर 9406099868, बालाछापर के श्रीमती संगीता भगत दूरभाष नंबर 7389430095, गुलझरिया के श्री महावीर राम दूरभाष नंबर 9302612331, बेमताटोली के श्रीमती संगीता पैंकरा दूरभाष नंबर 8838829193, पुरैनबंध के श्री रामकृष्ण साय दूरभाष नंबर 6267921035, कांसाबेल के श्रीमती सुषमा सिंह 9691643309, चिकनीपानी के श्रीमती भारती चौहान 9753628221 एवं बम्बा के श्रीमती हीरामणी पैंकरा दूरभाष नंबर 8319853054 से संपर्क कर सकते है।