दो घण्टे तक रौतिया समाज के प्रदर्शन से एनएच 43 रहा जाम, हजारों आंदोलनकारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर डटे रहे एनएच पर, प्रदेश सरकार को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

दो घण्टे तक रौतिया समाज के प्रदर्शन से एनएच 43 रहा जाम, हजारों आंदोलनकारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर डटे रहे एनएच पर, प्रदेश सरकार को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

July 18, 2023 Off By Samdarshi News

अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा स्थानीय जिला प्रशासनिक अधिकारी को

प्रदर्शन स्थल के दोनो ओर वाहनों की लगी लम्बी कतार, आवागमन रहा बाधित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी: कटनी गुमला नेशनल हाइवे 43 पर रौतिया समाज के हजारों लोगों ने चक्का जाम कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जशपुर प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि 15 दिन के अंदर रौतिया समाज की अतिरिक्त जानकारी रायपुर से दिल्ली भेज दी जाय।

अखिल भारतीय रौतिया समाज का महाआंदोलन चक्काजाम लोरो घाटी में सम्पन्न हुआ है, जो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलता रहा। इससे पहले आमसभा में समाज के नेताओं ने आदिवासी समाज में अब तक सम्मिलित नहीं किये जाने को लेकर जमकर भड़ास निकाली। दस हजार की भीड़ में भाजपा और आप पार्टी के नेताओं ने रौतिया समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का समर्थन किया।

छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों झारखण्ड, ओडिशा के सीमावर्ती जिलों में रौतिया समाज आदिवासी सूची में नाम जोड़ने की मांग को लेकर लम्बे समय से लगातार संघर्ष कर रहा है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज इस समाज ने नेशनल हाइवे 43 पर चक्काजाम कर अपनी मांग के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया।

रौतिया समाज की मांग अनुसूचित जनजाति में खुद को शामिल कराने की है और यह मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। केंद्र सरकार ने रौतिया समाज की इस एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त जानकारी मांगी थी, लेकिन 2020 से आज तक अतिरिक्त जानकारी दिल्ली नहीं भेजी गई है। हालांकि इसको लेकर प्रदेश सरकार का आदिवासी अनुसंधान संस्थान रायपुर टीआरआई ने 20 जुलाई को अतिरिक्त जानकारी पर समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। इधर पहले से ही रौतिया समाज शासन को अल्टीमेटम दे चुका था इसलिए आज बड़ा प्रदर्शन किया गया।

लोकसभा सांसद गोमती साय, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के भाषण के बाद रौतिया समाज के नेता रोहित कुमार सिंह ने सभी दलों की खिंचाई कर दी। रोहित ने कहा कि छत्तीसगढ़ हो या झारखण्ड दोनों राज्यों में डबल इंजन की बात करने वाली भाजपा की सरकार थी तब भी हम दिल्ली से रायपुर रांची की दौड़ लगाते रहे। आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार और झारखण्ड में गठबंधन की हेमंत सरकार भी हमें ठग रही है। हालांकि इस चक्काजाम में तस्वीरें साफ इशारा कर रही हैं कि भाजपा के नेता पर्दे के पीछे रौतिया समाज के कंधे पर बंदूक रखकर भूपेश सरकार पर निशाना लगा रहे हैं।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विष्णुदेव साय, पूर्व भाजपा शासन में वन मंत्री महेश गागड़ा, आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी एनएच पर चक्काजाम में शामिल हुए। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह, प्रांत अध्यक्ष ओमप्रकाश साय, झारखण्ड प्रांत अध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व छग अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलनाथ सिंह, प्रदेश सचिव पालू राम प्रधान, महिला मोर्चा से अनिता सिंह, उमादेवी सिंह, आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, सँवरा समाज के राष्ट्रीय सरंक्षक जयदेव भोई उपस्थित रहे।