जशपुर जिले के पतराटोली स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ बालसभा कार्यक्रम का आयोजन, कलेक्टर एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी हुए शामिल

जशपुर जिले के पतराटोली स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ बालसभा कार्यक्रम का आयोजन, कलेक्टर एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी हुए शामिल

July 19, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे हुए प्रसन्नचित्त

सामूहिक गतिविधि कर बच्चों को किया प्रोत्साहित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूल पतराटोली में बालसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, छत्तीसगढ़ यूनिसेफ हेड श्री जोब जकरिया, डॉ गजेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे प्रसन्नचित्त हो उठे। उनसे पूछा गया की जिला का कलेक्टर कौन है तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बताया डॉ रवि मित्तल जिले के कलेक्टर हैं। इस दरमियान बच्चों से बालसभा आयोजित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें बच्चों से क्या बनेंगे क्या करना चाहते हैं की जानकारी ली गई। बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, पुलिस, पायलट, शिक्षक, नर्स आर्मी, विधायक बनने जैसी बात कही।

कलेक्टर सहित यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न खेल के माध्यम से गतिविधियां संचालित करने कहा। साथी सामूहिक रूप से आकाश पृथ्वी जैसे खेल गतिविधि कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने इस दौरान बच्चों को गांव में साफ सफाई के लिए अभियान चलाने, कुपोषण मुक्ति के लिए जागरूक करने, पोषण वाटिका लगाकर सुपोषण युक्त पौष्टिक आहार सेवन करने करने कहा। उन्होंने विभिन्न गतिविधि कर समाज को बदलने प्रण लेने बच्चों से कहा साथ ही निरंतर कड़ी परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद के प्राचार्य श्री डेनियल लकड़ा, शिक्षक शिक्षिकाएं, यूनिसेफ के पदाधिकारी गण, सरपंच सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।