जशपुर कलेक्टर व यूनिसेफ के पदाधिकारी पहुंचे छेरडांड़ ग्राम पंचायत: गर्भवती महिलाओं से योगा अभ्यास के संबंध में चर्चा कर साथ में किए योगाभ्यास
July 19, 2023तनाव, बदन दर्द, नॉर्मल डिलीवरी में मददगार होगा योगाभ्यास
परेशानी होने पर तत्काल एनएएम से संपर्क करने समझाइश दी गई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के साझा कार्यक्रम के तहत पंचायतों में संचालित गर्भवती महिलाओं के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम से लाभ लेने वाले गर्भवती महिलाओं से मिलने ग्राम पंचायत छेरडांड़ डॉ. रवि मित्तल, छत्तीसगढ़ यूनिसेफ चीफ जॉब जकारिया, डां. गजेंद्र सहित यूनिसेफ के पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली एव योगाभ्यास से मिलने वाले लाभ के संबंध में चर्चा किया। कलेक्टर एवं यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने साथ में ताड़ासन, विछासन का योगाभ्यास किया।
डॉक्टर गजेंद्र ने योगाभ्यास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से तनाव, बदन दर्द कमी, एवं नॉर्मल डिलीवरी में, बच्चे का वजन बढ़ने में मददगार होता है। उन्होंने संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल एनएएम से संपर्क करने कहा। छत्तीसगढ़ यूनिसेफ हेड श्री जकरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम जशपुर जिला में संचालित किया जा रहा है जोकि निशुल्क है इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने आग्रह किया।