जशपुर जिला अन्तर्गत मनोरा जोन में पिटुल और गिल्ली डंडा खेल का हुआ आयोजन, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के लिए रहा भारी उत्साह

Advertisements
Advertisements

सभी वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा ले रहे भाग

जोन स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 31 जुलाई 2023 तक होगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के लिए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में उत्साह, उमंग और ऊर्जा का माहौल रहा। जिसमें सभी वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बारिश के बाद भी जिले के खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पंरपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, फुगड़ी एवं रस्सीकूद में महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई। वहीं पुरूषों ने गिल्ली डंडा में अपनी कुशलता प्रदर्शित की। बच्चों ने खो-खो, भंवरा, बांटी खेलों में खुशी पूर्वक भाग लिया। नगरीय क्षेत्रों में भी छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजीव युवा मितान क्लब स्तर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल की प्रतियोगिता 17 से 22 जुलाई तक आयोजन किया गया। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को जोन स्तर पर भाग लेने का मौका मिला है। इसी कड़ी में मनोरा मितान क्लब द्वारा मनोरा जोन में पिटुल और गिल्ली डंडा खेल कराया गया। खेल का शुभारंभ सैला सरपंच द्वारा किया गया    

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिला है। जिससे वे अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में दलीय खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) एवं एकल खेल अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती सहित कुल 16 खेलों में प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 से अधिक वर्ष आयु वर्ग में महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रतिभागियों ने भाग लिया। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अब जोन स्तर की प्रतियोगिता 26 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा भाग लिया जाएगा।

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 750 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 500 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 1000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 3000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!