समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में हुए जनहानि के 01 मामले में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।

जिसके अंतर्गत बगीचा विकासखंड के ग्राम भितघरा निवासी स्व. रतिया राम का आकाशीय बिजली गाज से 24 जून 2023 को मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम विधिक वारिस पुत्र सुख राम, भगतु राम, अशोक राम, अजय राम एवं पुत्री फुलेश्वरी हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।

error: Content is protected !!