सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का किया गया शुभारंभ, 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों का किया गया टीकाकरण
August 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पत्थलगांव विकासखण्ड के सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों का टीकाकरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेडकाउंट सर्वे उपरांत लेफ्ट आउट एवं ड्राप आउट लाभार्थियों का ड्यूलिस्ट तैयार किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में मुख्य रूप से मिजल्स रूबेला वैक्सीन, निमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन एवं इस वर्ष प्रारंभ किये गये इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन के तृतीय डोज के कवरेज को बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है। राज्य के समस्त जिलों में यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगी। जिसमें प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
ऑटो में घूम घूम कर खरीद रहे कबाड़ संचालक पर कुनकुरी पुलिस ने की कार्रवाई