जशपुर जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का किया गया शुभारंभ: जिले में लगाये जायेंगे कुल 974 टीकाकरण सत्र

जशपुर जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का किया गया शुभारंभ: जिले में लगाये जायेंगे कुल 974 टीकाकरण सत्र

August 21, 2023 Off By Samdarshi News

प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त एवं द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर एवं तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर तक

मिशन अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का चिन्हित कर पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. रंजीत टोप्पो सी.एम.एच.ओ, डॉ. आर.एस. पैंकरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जी.जे.लकड़ा जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. अनुरंजन टोप्पो, श्रीमति तारा मैडम जीएनएम नर्सेस टेªनिंग सेंटर, श्रीमति मनीषा कुजूर प्रभारी मीडिया अधिकारी, श्रीमति अरूणा सिंह एएनएम, श्रीमति अनिता सिंह एएनएम, एवं नर्सेस टेªनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु राज्य के समस्त जिलों में यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगी। जिसमें प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

अधिकारी के स्थानांतरण के लिये मंत्री के पत्र में धार्मिक संस्था का उल्लेख करना भारी पड़ रहा कुनकुरी विधायक को: विरोध के स्वर हो रहे मुखर, भाजयुमो ने कुनकुरी में किया पुतला दहन

सघन मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेडकाउंट सर्वे उपरांत लेफ्ट आउट एवं ड्राप आउट लाभार्थियों का ड्यूलिस्ट तैयार किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में मुख्य रूप से मिजल्स रूबेला वैक्सीन, निमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन एवं इस वर्ष प्रारंभ किये गये इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन के तृतीय डोज के कवरेज को बढ़ाने हेतु कार्य किया जावेगा।

अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न हो चुकी है तथा कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ’’सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0’’ में  जिले में कुल 974 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे। जिसमें क्रमशः पत्थलगांव 258, फरसाबहार 105, कासंाबेल 96, बगीचा 168, कुनकुरी 66, दुलदुला 100, मनोरा 73, जशपुर 108 टीकाकरण सत्र लगाकर समस्त छूटे बच्चों एवं ड्यिू बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकृत किये जाने वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यू-विन प्लेटफार्म के माध्यम से रजिस्टर्ड तथा टीकाकृत किया जावेगा।  यू-विन पर गर्भवती महिला तथा शिशुओं का रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वर्तमान समय में टीकाकरण का रिकार्ड कागजी दस्तावेज में रखा जाता है। साथ ही इसके रख-रखाव में भी समस्या होती है। यू-विन ऐप के उपयोग से किसी प्रकार की सारी समस्याओं के निराकरण में सहायता मिलेगी। वैक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कहीं भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं। 

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि यू-विन प्लेटफार्म की सफलता के बाद भारत सरकार ने अब पूरे राज्य में नियमित टीकाकरण के लिए यू-विन नामक सार्वभौमिक टीकाकरण  कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटल बनाने का कार्यक्रम प्रांरभ किया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाना, अगली खुराक पर नजर रखने की जद्दोजहद और ऐसी अन्य परेशानिया खत्म हो सकती है। भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने सहित अन्य  परेशानियां खत्म हो सकती हैं। यू-विन प्लेटफार्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने, उनके प्रसव के परिणाम को रिकार्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने एवं उसके बाद समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जायेगा।

ऑटो में घूम घूम कर खरीद रहे कबाड़ संचालक पर कुनकुरी पुलिस ने की कार्रवाई

यू-विन के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नेम बेस्ड  टेªकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर पात्र लभार्थियों को टीकाकरण करने में सहायता मिलेंगी। इस प्लेटफार्म से लेफ्टआउट-ड्राप आउट शिशओं की संख्या को कम किया जा सकता है। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास से डाटाबेस मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरा टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है।

वैक्सीनेशन का एप्वांइटमेंट भी ऑनलाइन होगा, जिससे जच्चा और बच्चा को वैक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले टीकाकरण की तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की बुकिंग भी हितग्राही यू-विन के माध्यम से कर सकेगा। टीकाकरण सत्र में बच्चे को टीकाकरण के लिए लाते समय माता पिता अपने साथ आई डी पू्रफ साथ लेकर आवें। इनमें आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर (अनिवार्य है), साथ में राशन कार्ड, वोटर आई डी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक में से कोई एक ला सकते हैं।