जशपुर : सामुदायिक भवन संगम चौक दरबारीटोली में जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में प्राप्त 432 आवेदन में से 210 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

जशपुर : सामुदायिक भवन संगम चौक दरबारीटोली में जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में प्राप्त 432 आवेदन में से 210 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

August 5, 2024 Off By Samdarshi News

06 अगस्त को सामुदायिक भवन बी.एस.एन.एल ऑफिस के पीछे में होगा शिविर का आयोजन

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 05 अगस्त 2024/ नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के नागरिकों की जनसमस्या के निराकारण किये जाने हेतु सामुदायिक भवन संगम चौक  दरबारीटोली में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया।

विदित हो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन कर लोगों के मांगों और समस्याओं अवगत होते हुए उनके समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में रेणु रोशन, सालो बाई, सबनम परवीन तथा असीनता बाई को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को पौधा भी वितरण की गई।

शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोघ्या घाम तिर्थि यात्रा योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को दी गई, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 432 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 377 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 63 आवेदन, विघुत से 28 आवेदन, सफाई से 37 आवेदन, पेंशन के 17 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 72 आवेदन, जलप्रदाय के 56 आवेदन, राशनकार्ड के 73, जन्म – मृत्यू के 27, राजस्व के 03 प्रकारण, विवाह पंजीयन के .01 तथा महिला बाल विकास के 07, वन विभाग के 03, सामान्य प्रशासन के 02 प्रकारण, विद्युत विभाग के 05 आवेदन तथा राजस्व विभाग के 38 आवेदन प्राप्त हुए है । प्राप्त शिकायत पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही 210 प्रकरण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड बना कर हितग्राहियों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा आम, जामून, कटहल, ईमली, आमरूद, अर्जून एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया ।

जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डाे में लगाई जावेगी, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एंव मांग हेतु आवेदन कर सकते है। आगमी 06 अगस्त 2024 (मंगलवार) को वार्ड क्रमांक 13 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, बी.एस.एन.एल ऑफिस के पीछे, में किया जावेगा।