जशपुरनगर में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के लिए प्रशिक्षण, दी गई विस्तृत जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 16 अगस्त 2024/आ.जा. सेवा सहकारी समिति द्वारा समिति के सदस्य कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में पोर्टल पर ऋणी कृषकों के दावा प्रविष्टि हेतु शाखा एवं समितियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिवाकार सिंह पैकरा मुख्यालय रायपुर, विकास तिवारी शाखा खरसिया एवं शेखर केशरवानी नोडल कार्यालय रायगढ़ द्वारा दिया गया है।

प्रशिक्षण में शाखा जशपुर, कनुकुरी एवं पत्थलगांव के शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं जिले की सभी समितियों के समिति प्रबंधक-ऑपरेटर को वर्ष 2022-23 के ऋणी कृषकों का दावा केसीसी मिस पोर्टल में एन्ट्री करके बातया गया एवं पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहा. पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी, अपेक्स बैंक सभी शाखा प्रबंधक, अपेक्स बैंक उपस्थित रहे।

विदित हो कि राज्य शासन की योजना अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है कृषकों को देय ब्याज अनुदान राशि की प्रतिपूर्ति केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा की जाती है। केन्द्र का दावा केसीसी मिस पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। वर्ष 2022-23 हेतु पोर्टल दावा प्रविष्टि की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!