थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये गठित पुलिस टीम के कार्य की सराहना कर टीम को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ”प्रशस्ति पत्र“ एवं ”नगद ईनाम“ से पुरस्कृत किया गया

Advertisements
Advertisements

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 311/2021 धारा 335 भा.द.वि., अप.क्र. 09/2022 धारा 399, 401 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट, अप.क्र. 87/2021 धारा 307 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपियों को गठित पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, दिनांक 09.01.2022 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर छत्तीसगढ़ एवं झारखंड क्षेत्र में सक्रिय बदमाश सुखनाथ, रोहित राम, परीक्षित भगत, राहुल प्रधान, अमर भगत, घुरन लोहार, राकेश राम, प्रफुल्ल कुजूर एवं दिनांक 17.01.2022 को देवनारायण राम को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, स.उ.नि. नशरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, प्र.आर. 399 इग्नासियुस एक्का, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, प्र.आर. 37 राजू राम पांडे, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 427 सैहून कुजूर, प्र.आर. 241 निर्मल बड़ा, आर. 709 योगेश भगत, आर. 217 बसंत खुंटिया, आर. 595 मनोज जांगड़े, आर. 22 नारायण सिंह, आर. 407 यदुनाथ सिदार, आर. 634 सोनसाय राम, आर. 606 पंकज तिर्की, आर. 301 भरत साहू, सहा.आर. 10 रवि राम, सहा.आर. 03 जगजीवन यादव की कार्य की सराहना कर दिनांक 18.01.2022 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ”प्रशस्ति पत्र“ एवं ”नगद ईनाम“ से पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!