जशपुर कलेक्टर ने जय हो कार्यक्रम की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की ली बैठक: वॉलिंटियर्स को मजबूत बनाने, उनके क्षमता विकास करने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
April 7, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने वॉलिंटियर्स को मजबूत बनाने, उनके क्षमता विकास करने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर यूनिसेफ चीफ छत्तीसगढ़ श्री जॉब जकारिया, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, अभिषेक सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रंजीत टोप्पो, महिला बाल विकास, समाज कल्याण, कौशल विकास, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जय हो कार्यक्रम युवाओं को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर सशक्त बनाना है। जिससे वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता लाने का कार्य कर सके। इस हेतु जय हो कार्यक्रम का नियमित रूप से संचालन होना चाहिए। निचले स्तर पर जनजागरूकता हेतु खेल कूद, नुक्कड़ नाटक, कला जत्था जैसे विविध गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इन वॉलिंटियर्स को आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करे, साथ ही अपने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, विभागीय सर्वे जैसे कार्याे में वॉलिंटियर्स को शामिल करें। साथ ही सभी ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो, शिविरों में उन्हें स्थान व मंच प्रदान करने की बात कही जहाँ वे अपने अनुभवों, विचारों को ग्रामीणों से साझा कर सकें और प्रशिक्षण से मिले लाभ के माध्यम से अपने आस पास के लोगों को शिक्षित एवं जागरूक बना सके। इस हेतु उन्होंने सभी अधिकारियों को वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहित एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए निर्देशित किया। जिससे उनके लिए एक सकारात्मक माहौल बन सके। श्री अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक जय हो कार्यक्रम, उनके वॉलिंटियर्स एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी पहुचाने के लिए सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।