सचिव मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स कांफ्रेस के दृष्टिगत संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली बैठक, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी की समीक्षा की

Advertisements
Advertisements

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए करें कार्य – सचिव मुख्यमंत्री डीडी सिंह

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

सचिव मुख्यमंत्री डीडी सिंह ने कलेक्टर्स कांफ्रेस के दृष्टिगत आज संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। सचिव मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत लघु उद्यम को बढ़ावा देते हुए कार्य करना है। गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा सकते हैं। इसके लिए स्वसहायता समूह, युवाओं, उद्यमियों को जोडऩे की आवश्यकता है। जिससे इन्हें रोजगार मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। उन्होंने नरवा कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि नरवा संरचनाओं के अच्छे परिणाम रहें है और इस दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए जल आपूर्ति हेतु नरवा कार्यक्रम कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने गिरदावरी, अतिवृष्टि एवं अल्प वृष्टि के कारण कृषि पर हुए प्रभाव का आकलन, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजस्व प्रकरण, कृष्ण कुंज योजना, समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी तथा रागी का क्रय, आवर्ती चराई, सी-मार्ट योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना, धन्वंतरी मेडिकल योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, जाति प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सी-मार्ट में अच्छा कार्य चल रहा है। समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार 20 महिलाओं को गरम भोजन दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, डीएफओ श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!