आठ जुआरी चढ़े जांजगीर पुलिस के हत्थे, जुआरियों के फड़ से 3610/-रुपये किया गया बरामद, जुआरियों के विरुद 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

पुलिस ने दी जानकारी, जुआरियों पर निरन्तर जारी रहेगी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 11 दिसंबर 22 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ 01. सुनील कुर्रे उम्र 25 वर्ष, 02. तेजराम साहू उम्र 45 वर्ष, 03. उमेश कुमार बरेठ उम्र 19 वर्ष, 04. रवि कुमार साहू उम्र 33 वर्ष, 05. टिंकू यादव उम्र 25 वर्ष, 06. विनय कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष, 07. दीनानाथ साहू उम्र 42 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी एवं 08. सुशील कुमार पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी रानीसागर खरसिया जुआ खेलते मिले। जिनके फड़ से 3610/-रुपये नगदी रकम, 06 नग मोबाइल,  02 मोटर साईकल एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक खिलेंद्र कर्ष, आरक्षक सोमेश शर्मा एवं आरक्षक तेरस सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!