ब्रेकिंग : जिला सेनानी और अग्निशमन अधिकारी ने कुनकुरी और जशपुर रणजीता स्टेडियम के पटाखा दुकान का निरीक्षण किया, हर स्टाल में रेत भरी बाल्टी और 25 लीटर पानी रखने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्रीमती योग्यता साहू ,एएसआई शिवशंकर सोनपाकर और होम गार्ड की टीम द्वारा कुनकुरी खेल मैदान और रणजीता स्टेडियम जशपुर में लगाए गए पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया और 6 किलो ग्राम abc फायर के साथ आग बुझाने के जरूरी उपकरण रखने के निर्देश दिए| दुकानदार को रेत भरी बाल्टी और कम से कम 25 लीटर पानी हर स्टाल में रखने के लिए कहा गया ताकि जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके|नगर सेना के जवानों द्वारा पटाखा विक्रय स्थल पर आपातकाल की स्थिति में बचने के लिए फायर एक्सटीन्गुइशेर का प्रयोग कर डेमो भी दिखाया गया|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!