अलग-अलग प्रकरणों में कोरबा कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी : तलवारनुमा हथियार व लोहे का कत्त्ता रखकर लहराते हुए आम रोड में लोगों को भयभीत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अवैध देशी व अंग्रेजी शराब विक्रेता आरोपी भी हुआ गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपी – 01. चंदन गोड पिता श्याम लाल गोड उम्र 24 साकीन रामसागरपारा कोरबा, 02. डील्ली उर्फ शिवा बंजारे पिता स्वर्गीय जेठू राम बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन रामसागर पारा कोरबा, 03. रामदास महंत उर्फ बड़कू पिता फुलेश्वर दास महंत उम्र 22 साल  निवासी शराब भट्टी के पास राताखार चौक कोरबा.

अवैध देशी व अंग्रेजी शराब विक्रेता आरोपी – दुर्गेश कंवर पिता स्वर्गीय दीपक कुमार उम्र 23 साल साकिन रामसागरपारा कोरबा के विरूद्ध कोरबा कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही.

जप्ती – जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब 240 नग तथा देशी प्लेन शराब 240 नग जुमला कुल 86.400 लीटर कीमत 48,000/- रूपये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण के द्वारा जिले के सर्व थाना/चौकी प्रभारीयों को आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़, आदतन बदमाशों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 24 सितंबर 2023 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में दौरान पेट्रोलिंग के आम रोड़ दर्री रोड कोरबा के पास 01.आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 34 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा, 02. आरोपी डील्ली उर्फ शिवा बंजारे पिता स्वर्गीय जेठू राम बंजारे उम्र 23 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा तथा 03. आरोपी रामदास महंत उर्फ बड़कू पिता फुलेश्वर दास महंत उम्र 22 साल निवासी शराब भट्टी के पास राताखार कोरबा के द्वारा दलिया गोदाम रामसागर पारा कोरबा के पास आम रोड में धारदार लोहे का चापरनुमा हथियार रखकर लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिसकी मुखबिर सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का हथियार जब्त कर विधि अनुरूप अलग-अलग प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आरोपियों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध का पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अवैध देशी व अंग्रेजी शराब विक्रेता आरोपी – दुर्गेश कंवर

कार्यवाही के दौरान रामसागरपारा कोरबा निवासी दुर्गेश कंवर पिता स्वर्गीय दीपक कंवर उम्र 23 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपने घर में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर आरोपी के घर में रेड करने पर 5 नग खाकी कार्टून में जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 240 नग तथा 05 नग खाकी कार्टून में देशी प्लेन शराब कुल 240 नग जुमला 86.400 लीटर कीमती 48,000/- रुपये जब्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2)59(क) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से विधि अनुरूप आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

इन प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक टंकेश्वर यादव, सहायक उपनिरीक्षक सिमसोन मिंज, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक सुनील राजपूत, आरक्षक भरत यादव, आरक्षक दिनेश श्याम, आरक्षक दिलेर मनहर, आरक्षक कवल चंद्रा, आरक्षक नवरतन सिदार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!