जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के कार्यों के सम्पादन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
October 4, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने आगामी विधान सभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्यों के सम्पादन निर्धारित समय सीमा में करने हेतु आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा को मतदान दल गठन, मतगणना दल गठन, सारणीकरण दल गठन एवं सिलिंग दल गठन, सभी विभाग एवं कार्यालयों से अधिकारी-कर्मचारी की सूची प्राप्त करने, दल गठन एवं नियुक्ति आदेश करना तामिल करवाना, स्वीप प्लान के तहत् मतदाताओं के साक्षरता एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करना, मतदान व मतगणना दलों एवं मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण व्यवस्था सहित आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रशिक्षण आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर को कानून एवं व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, पुलिस बल की उपलब्धता एवं उपयोग, मतगणना स्थल के लिए फर्नीचर, भवन, माईक टेंट, प्रकाश, सुरक्षा, दृढ़ कक्ष की व्यवस्था सहित नाम निर्देशन के संबंध में दैनिक रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने कार्य सौंपे गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान को भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी को भेजे जाने वाले रिपोर्ट पर कार्यवाही करना तथा प्रगति से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराना, निर्वाचन का समान्य पर्यवेक्षण एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत् कार्यवाही करना तथा निर्वाचन कार्य के प्रभारी अधिकारियों के माध्यम समन्वय स्थापित करना सहित निर्वाचन कार्य हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम कार्य विभाजन के दायित्व सौंपा गया है।
वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय को विधान सभा जशपुर-12, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. भुवनेश्वर प्रसाद को विधान सभा कुनकुरी-13 एवं एसडीओ सीजीएमएससी श्री सौरभ पाठक को विधान सभा पत्थलगांव-14 का मतदान के दिन हर दो घंटे में रिपोर्ट भेजने का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री रामप्रसाद आचला को जिला कार्यालय एवं मतगणना स्थल के नियंत्रण कक्ष, एमसीसी आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन, संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, निर्वाचन शिकायतों पर कार्यवाही, सहायता केन्द्र, डाक मतपत्र जारी करन एवं डाक मतपत्र से संबंधित अन्य कार्य, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी, सेवा नियोजित मतदाताओं से संबंध कार्य, रैली, वाहन, हैलीपेड, अन्य सभा के रैली अनुमति, निर्वाचन के दौरान अवैध शराब मद्य परिवहन, भण्डारण एवं वितरण पर नियंत्रण तथा कार्यवाही करना, निर्वाचक नामावली की 03 प्रति चिन्हित प्रति तैयार करने से संबंधित जिम्मेदारी दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला सत्कार अधिकारी श्री तुलसीदास मरकाम को यातायात, सुगम सॉफ्टवेयर प्रबंधन, परिवहन एवं ईधन व्यवस्था करना, वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर अधिग्रहण करना तथा विधानसभा क्षेत्रवार उपलब्ध कराना, जोन व सेक्टर ऑफिसर को वाहन उपलब्ध कराना, लॉग कार्ड संधारण करना एवं किराया देयक संधारण करना, वाहन परमिट जारी करना, मतगणना स्थल हेतु अधिकारी, कर्मचारी को पास जारी करना, मतगणना एजेण्ट एवं पोलिंग एजेण्ट के लिए पास जारी करना, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना सहित अन्य कार्य सौंपे गए हैं। आदिवासी विकास के सहाय आयुक्त श्री पी.सी. लहरे को कर्मचारी कल्याण एवं मतदान दलों की रवानगी, ठहरने की व्यवस्था एंव उससे संबंधित कार्य, मतदान केन्द्रों व्यवस्था के तहत् बूथ बनवाना, छाया-पानी व्यवस्था, अन्य वांछित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। खाद्य अधिकारी श्री खुमेश्वर सिंह को प्रेक्षक निर्वाचन के तहत् निर्वाचन प्रेक्षकों एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों को ठहरने की व्यवस्था करना, निर्वाचन प्रेक्षकों हेतु जानकारी का फोल्डर तैयार करना, निर्वाचन प्रेक्षकों के केन्द्र भ्रमण हेतु व्यवस्था, मतगणन स्थल पर भोजन, नास्ता, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था, जिला कोषालय अधिकारी श्री चन्द्रकांत केंवट को मतपत्र मुद्रण, स्ट्रांग रूम प्रभारी, डाक मतपत्र का मुद्रण, डमी मत पत्रों का मुद्रण, प्रुफ रिडिंग करना, मतदान दलों एवं मतगणना दलों के मानदेय का आंकलन एवं वितरण करना, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय पत्रों की जांच करना, निर्वाचन व्यय का लेखा रखने एवं प्रस्तुत करने कार्य, सहायक व्यय प्रेक्षक सहित व्यय मॉनिटरिंग टीम की जिम्मेदारी दी गई है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री संजय खाखा एवं ई-जिला प्रबंधक जिला सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिकारी श्री निलांकर बासू को कम्प्यूटरीकरण प्रभारी अधिकारी, एसएमएस, कम्यूनिकेशन प्लान भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निवार्सचन पदाधिकारी के वेबसाईट में आवश्यक जानकारी अपलोड करना, अन्य सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य, ई-मेल द्वारा चुनाव आयोग को प्रेषण कार्य, ईवीएम-व्हीव्हीपेड, मतदान दल का रेण्डमाईजेशन, निर्वाचन प्रेक्षकों हेतु वांछित जानकारी प्रदाय करने के दायित्व दिए गए हैं। जनसंपर्क के सहायक संचालक श्री अजीत एक्का को प्रेस सूचना केन्द्र का संचालन एवं एमसीएमस के कार्य दिए गए हैं। ग्रामीण सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विपिन राज मिंज को विधानसभा क्षेत्रवार नक्शा तैयार करना, मतदान केन्द्रवार एवं जोनवार नक्शा तैयार करना, मत्स्य पालन के सहायक संचालक श्री जितेन्द्र पैंकरा को चुनाव के दौरान विडियोग्राफी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र चौधरी को रूट चार्ट व्यवस्था, जोन का निर्माण एवं रूट चार्ट विधानसभावर तैयार करना, स्ट्रांग रूम का निर्माण, मतगणना स्थल में बेरीकोटिंग की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों को जाने वाली मार्गों के मरम्मत की व्यवस्था करना, मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में बेरीकेटिंग की व्यवस्था, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पत्थगांव के कार्यपालन अभियंता श्री एस.एन.देवांगन को मतगणना पश्चात् सिलिंग व्यवस्था तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो को मतदान के दौरान एवं मतगणना के समय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, मतदान दल को आवश्यक चिकित्सा किट प्रदान करना, सामग्री वापसी के समय स्थल पर चिकित्सा सुविधा सहित विधान सभा वार चलित चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने की दायित्व दिया गया है। छ.ग. राज्य विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता श्री नन्दराम भगत को मतदान सामग्री वापसी स्थल एवं मतगणना स्थल में विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम.एस.पैंकराको निर्वाचन सामग्री का आंकलन, विधानसभावार मतदान केन्द्र वार सामग्री उपलब्ध, मतदान सामग्री वापसी, विधान सभावार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन सेट सहित चुनाव सामग्री वितरण करना, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह को ई.व्ही.एम. की आवश्यकता का आंकलन करना, ई.व्ही.एम. चेंकिग कराना और भण्डारण की व्यवस्था कराना की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अग्रणी मार्गदर्शी बैंक श्री वाल्टर भेंगरा को माईक्रो आर्ब्जबर बनाया गया है। इसी प्रकार जिला खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन को वेब कास्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है।