गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ाने हेतु रेलवे करेगा उसलापुर स्टेशन का और विकास, बनेगा नया प्लेटफार्म, यार्ड का होगा रिमाडलिंग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के दूसरे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है | उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से अनेक कार्य कराये गए हैं साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं जो प्रगति पर है | इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन में ट्रेनों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान व गाड़ियों के गतिशील परिचालन सुनिश्चितता हेतु बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी ROR (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण भी कराया कराया गया है | जिसमें 26 जनवरी 2024 से मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रारम्भ कर दिया गया है |

इसी क्रम में गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने तथा बिलासपुर स्टेशन में गाड़ियों के अतिरिक्त परिचालन दबाव को कम करने हेतु बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियों को भी बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर लाइन से चलाने की तैयारी की जा रही है | अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे फेस में उसलापुर स्टेशन में विकास के और भी अनेक कार्य कराये जाएंगे | जिसमें उसलापुर स्टेशन के दूसरे छोर के पास लाइन नं 07 में नया प्लेटफार्म के साथ ही स्टेशन के दूसरे छोर में सेकंड एंट्री, टिकट घर, पार्किंग, लिफ्ट, एप्रोच रोड, चौड़े फुटओवर ब्रिज का विस्तार, स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग आदि कार्यों की योजना शामिल है | उसलापुर स्टेशन में इन सुविधाओं के विस्तार के पश्चात बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी यात्री गाडियों को बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर मार्ग से जाएगी तथा बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर उसलापुर स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा | जिससे बिलासपुर स्टेशन में क्रास मूमेंट की समस्या दूर होगी और बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा | साथ ही बिलासपुर स्टेशन में परिचालन दबाव कम होने से गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी | 

उसलापुर स्टेशन में ज्यादा से ज्यादा यात्री गाड़ियों का ठहराव होने से वहाँ अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ेगी साथ ही वाणिज्यिक विकास होगा जिसका सीधा लाभ स्टेशन के यात्रियों व व्यापारियों को मिलेगा |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!