यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही : 94 प्रकरणों में वाहन चालकों से 114350/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही : 94 प्रकरणों में वाहन चालकों से 114350/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

September 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर,19 सितंबर / जिला सरगुजा में सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटना को कम करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात पुलिस अंबिकापुर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

जिसमें दिनांक 15 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, अत्यधिक तेज गति, अमानक साइलेंसर उपयोग किए जाने, असंवैधानिक पार्किंग, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल सवारी, बिना दस्तावेज, बिना नंबर प्लेट इत्यादि पर मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही करते हुए वाहन मालिकों से कुल 94 प्रकरण में 1,14,350/- रुपए का समन शुल्क लेकर कार्यवाही की गई है।